पतरातू : रामगढ़ पुलिस ने लेवी वसूलने वाले जेजेएमपी के उग्रवादी विजय महतो उर्फ छोटन को पतरातू से गिरफ्तार कर लिया. विजय पहले टीपीसी में था. रामगढ़ व हजारीबाग पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी. केरेडारी थाना समेत कई थानों में उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार उग्रवादी विजय महतो से हजारीबाग की पुलिस भी पूछताछ कर रही है. विजय महतो ने बताया कि वर्ष 2017 में हेंदेगीर में टीसीपी के छह सदस्यों की हत्या जोनल कमांडर भीखन गंझू ने कर दी थी़ इसमें जोनल कमांडर सागर समेत छह लोगों की मौत हो गयी थी. उस समय वह भी भीखन गंझू के साथ था.
Advertisement
पतरातू से जेजेएमपी का उग्रवादी हुआ गिरफ्तार
पतरातू : रामगढ़ पुलिस ने लेवी वसूलने वाले जेजेएमपी के उग्रवादी विजय महतो उर्फ छोटन को पतरातू से गिरफ्तार कर लिया. विजय पहले टीपीसी में था. रामगढ़ व हजारीबाग पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी. केरेडारी थाना समेत कई थानों में उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार उग्रवादी विजय महतो से हजारीबाग की […]
उग्रवादी के घर से इंसास राइफल बरामद : बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालूभांग में टीपीसी के सबजोनल कमांडर विजय गंझू उर्फ कार्तिक के नवनिर्मित मकान से पुलिस ने भारी मात्रा में गोली व हथियार बरामद किया . छापामारी के दौरान विजय गंझु भागने में सफल रहा. एएसपी सह बालूमाथ थाना प्रभारी ऋषभ झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बालूभांग के जंगल में टीपीसी नक्सली जुटे हैं और कोई बड़ी घटना का अंजाम देनेवाले हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम बालूभांग गांव पहुंची.
वहां कार्तिक के नवनिर्मित भवन में छापामारी की गयी. वहां से एक इंसास राइफल, एके 47 का 748 जिंदा कारतूस, एसएलआर का 733 कारतूस, इंसास का एक मैगजीन व सात कारतूस, विभिन्न कंपनियों के 14 मोबाइल फोन, नक्सली साहित्य व सबजोनल कमांडर का पहचान पत्र बरामद किया.
श्री झा ने बताया कि पुलिस के आने की आहट मिलते ही सभी नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे.
वर्ष 2017 में टीपीसी के छह उग्रवादियों की हत्या में शामिल था विजय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement