बरकाकाना : कोडरमा-रांची वाया बरकाकाना रेल परियोजना के हेहल स्थित सुरंग निर्माण कंपनी यूनीकार्न के बेस कैंप में हथियारबंद लोगों द्वारा रविवार रात हुए हमले के बाद दूसरे दिन सन्नाटा पसरा रहा. कंपनी में कार्यरत लोगों ने काम करने से ही मना कर दिया. इस संबंध में कंपनी के राजेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के बाद से ही कार्यरत लोगों में दहशत है. पूरे मामले को ले कर रामगढ़ पुलिस अधीक्षक ए विजयालक्ष्मी ने मंगलवार को घटना स्थल पर जाकर जांच की.
जांच के क्रम में पुलिस मुख्यालय डीएसपी वीरेंद्र कुमार चौधरी, सार्जेंट मेजर अनिल कुमार, बरकाकाना ओपी प्रभारी अशोक कुमार उपस्थित थे. जानकारी लेने के बाद एसपी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. घटना को अंजाम देने वाले लोग नक्सली या अपराकर्मी थे, इसकी जांच की जा रही है. बरकाकाना ओपी क्षेत्र में हो रहे रेलवे निर्माण कार्य को देखते हुए निर्माणाधीन स्थल के आस-पास पुलिस पिकेट बनाया जायेगा. एसपी ने सिधवार में चल रहे निर्माण कार्य का भी जायजा लिया. एसपी ने बरकाकाना ओपी क्षेत्र में पुलिस पिकेट के लिए स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बरकाकाना ओपी प्रभारी को रेलवे निर्माण कार्य स्थल पर गश्ती तेज करने का निर्देश दिया.