23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी भुरकुंडा व पतरातू में छाया रहा अंधेरा

बहाल नहीं हो सकी बिजली, जलापूर्ति बाधित, कोयले का उत्पादन व ट्रांस्पोर्टिंग भी ठप भुरकुंडा/ पतरातू : पतरातू व आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को भी बिजली व पानी आपूर्ति बाधित रही. मालूम हो कि रविवार को आये आंधी-बारिश से पतरातू समेत पीटीपीएस क्षेत्र, इंडस्ट्रीयल एरिया में कई स्थानों पर पेड़ व बिजली के पोल […]

बहाल नहीं हो सकी बिजली, जलापूर्ति बाधित, कोयले का उत्पादन व ट्रांस्पोर्टिंग भी ठप

भुरकुंडा/ पतरातू : पतरातू व आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को भी बिजली व पानी आपूर्ति बाधित रही. मालूम हो कि रविवार को आये आंधी-बारिश से पतरातू समेत पीटीपीएस क्षेत्र, इंडस्ट्रीयल एरिया में कई स्थानों पर पेड़ व बिजली के पोल गिर गये थे. जिसके कारण पतरातू समेत आसपास के क्षेत्रों में बिजली गुल हो गयी थी.
बिजली नहीं रहने से जलापूर्ति व्यवस्था भी ठप है. इधर, बिजली बहाल करने के लिए विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. सोमवार रात तक कुछ इलाकों में बिजली बहाल होने की उम्मीद जतायी गयी है. विभाग के एसडीओ बासुदेव प्रसाद ने कहा कि मंगलवार तक पूरे इलाके में बिजली बहाल कर देने का प्रयास हो रहा है. इधर, भुरकुंडा कोयलांचल में भी रविवार दोपहर से गुल हुई बिजली सोमवार रात तक बहाल नहीं हो सकी थी. जिसके कारण भूमिगत व खुली खदानों में कोयले का उत्पादन पूरी तरह ठप रहा. सोमवार को एक बार फिर आयी तेज आंधी-बारिश के कारण कोयले की ट्रांस्पोर्टिंग भी नहीं हो सकी.
इससे सीसीएल प्रबंधन को लाखों की क्षति का अनुमान है. रोड सेल में ट्रकों में कोयला लदाई का काम तो हुआ, लेकिन कांटा घर में बिजली नहीं होने के कारण ट्रकों का वजन नहीं हो सका. जिससे ट्रकें खड़ी रही. बासल के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश, हवा व ओले के कारण खेत में लगी सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है. कोयलांचल समेत ग्रामीण क्षेत्र में कई जगहों पर पेड़ व बिजली के पोल गिर गये. बारिश के दौरान बिरसा चौक स्थित बिजली के एक पोल पर वज्रपात हाने से पोल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जवाहर नगर के दीपक सिंह के आवास पर पेड़ गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें