Advertisement
रामगढ़ : तोपा में कायाकल्प योजना के तहत कराये जा रहे कार्य पर असंतोष
कुजू : सीसीएल कुजू क्षेत्र की तोपा परियोजना के श्रमिक ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने तोपा परियोजना में करोड़ों की लागत से कायाकल्प योजना के तहत कराये जा रहे कार्य पर असंतोष व्यक्त करते हुए हस्ताक्षरयुक्त आवेदन कोयला मंत्रालय, भारत सरकार नयी दिल्ली को भेजा है. आवेदन की प्रतिलिपि निगरानी सतर्कता विभाग सीसीएल […]
कुजू : सीसीएल कुजू क्षेत्र की तोपा परियोजना के श्रमिक ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने तोपा परियोजना में करोड़ों की लागत से कायाकल्प योजना के तहत कराये जा रहे कार्य पर असंतोष व्यक्त करते हुए हस्ताक्षरयुक्त आवेदन कोयला मंत्रालय, भारत सरकार नयी दिल्ली को भेजा है.
आवेदन की प्रतिलिपि निगरानी सतर्कता विभाग सीसीएल दरभंगा हाउस, रांची सहित संबंधित अधिकारियों के पास प्रेषित करते हुए दोषी संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि तोपा कोलियरी की कम्पोजिट आवासीय कॉलोनी में नाै करोड़ 99 लाख 29 हजार 474 रुपये की लागत से विभिन्न टाइप के आवासों की मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है. प्राक्कलन राशि के अनुसार कार्य नहीं कराया जा रहा है. कई आवासों में मामूली रूप से खराब दरवाजे खिड़कियों की मरम्मत कर उसे पुनः लगाया जा रहा है. आवास के पुराने दरवाजे, खिड़कियां, पाइप को गोदाम में नहीं रख कर संवेदक द्वारा दूसरे जगह भेज दिया जा रहा है. हस्ताक्षर करनेवालों में जनता मजदूर संघ तोपा शाखा सचिव रंजीत कुमार सिंह, अध्यक्ष राज कुमार दास, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ शाखा सचिव धनेश्वर मांझी, संगठन सचिव सुरेश्वर तिवारी, ददई गुट के सचिव जयनाथ महतो, भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश्वर प्रसाद साहू, अखिल झारखंड कोलियरी श्रमिक संघ के क्षेत्रीय सचिव रामभजन लाल महतो, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन रामनाथ महतो, मोहम्मद आसिन, यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के शाखा सचिव रामेश्वर महतो, सीसीएल सीकेएस के बोधनाथ, हरिशंकर प्रसाद सहित ओरला पंचायत मुखिया दुलारी देवी, तोपा पंचायत के पूर्व मुखिया महादेव रविदास शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement