21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभावित सात सौ परिवारों को बसाने पर हो रहा मंथन

भदानीनगर : बरका-सयाल क्षेत्र की बहुप्रतिक्षीत बंद पड़ी लपंगा की जीवन धारा परियोजना को जीवन देने की कवायद में सीसीएल प्रबंधन जोर-शोर से जुट गया है. नये महाप्रबंधक अजय सिंह के पदभार लेने के बाद इस परियोजना को चालू करने की दिशा में तेजी आयी है. इस कड़ी में सोमवार को सीएमपीडीआइएल के अधिकारियों समेत […]

भदानीनगर : बरका-सयाल क्षेत्र की बहुप्रतिक्षीत बंद पड़ी लपंगा की जीवन धारा परियोजना को जीवन देने की कवायद में सीसीएल प्रबंधन जोर-शोर से जुट गया है. नये महाप्रबंधक अजय सिंह के पदभार लेने के बाद इस परियोजना को चालू करने की दिशा में तेजी आयी है. इस कड़ी में सोमवार को सीएमपीडीआइएल के अधिकारियों समेत भुरकुंडा परियोजना के पीओ व अन्य अधिकारी जीवनधारा पहुंचे. यहां पर अधिकारियों ने इस परियोजना से विस्थापित होने वाले लोगों से बात की.
अधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा कि वे जल्द से जल्द ग्राम सभा कर पुनर्वास स्थल के बाबत सहमति पत्र प्रबंधन को सौंपने का काम करें. इस परियोजना को प्रबंधन चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान ही शुरू करने का लक्ष्य रखा है. इससे पूर्व अधिकारियों ने धूमन टोला स्थित खुलने वाले प्रस्तावित परियोजना स्थल का निरीक्षण किया. सीएमपीडीआइएल ने जीवनधारा का प्रोजेक्ट रिपोर्ट पहले ही तैयार कर लिया है. इसके तहत नकारी पुल से सयाल मोड़ तक की पुरानी सड़क को बंद कर लपंगा स्टेट बैंक कॉलोनी से नयी सड़क निकाली जायेगी. पतरातू डैम से रामगढ़ कैंटोमेंट में पानी सप्लाई के लिए लगाये गये मोटा पाइप को भी डायवर्ट किया जायेगा.दौरे में सीएमपीडीआइएल के रिजनल डायरेक्टर एके दास, उत्खनन विभाग के एचओडी जयंत चक्रवर्ती, कंचन सिन्हा, भुरकुंडा पीओ जीसी साहा, प्रबंधक सुधीर कुमार सिन्हा, सर्वेयर देवकुमार महतो, मुर्तुजा अंसारी आदि मौजूद थे. मौके पर स्थानीय मुखिया बंदी देवी, रैयत विस्थापित मोर्चा के अध्यक्ष अखिलेशो टोप्पो, सचिव सुखदेव उरांव, कोषाध्यक्ष बैजनाथ बेदिया के अलावा रैयत ग्रामीण सुकरा उरांव, परमेश्वर उरांव, अशोक साव, अमन कुमार, उमेश उरांव, राजू उरांव, सनोज उरांव, सुरेश उरांव, विलियम उरांव, दशंई उरांव, आनंद उरांव, रिंगु, संतोष, भीम, अंगद, आरएन सरकार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें