उन्होंने सरकार द्वारा चलायी जा रही जनहित की योजनाओं को कारगर तरीके से पूरा करने में आनेवाली कठिनाइयों को दूर करने को कहा. मौके पर ग्लोबल हैंड वाशिंग डे की फोटोग्राफी को पीएचइडी विभाग में जमा करने, कुंदरूकला पंचायत भवन निर्माण के लिए प्राक्कलन बना कर जिला पंचायती राज पदाधिकारी को भेजने, छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण की राशि भेजने, छात्रवृत्ति वितरण राशि के बैंक से निकालने में आनेवाली परेशानियों को दूर करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को गैस कनेक्शन जल्द उपलब्ध कराने, अगहनी धान की कटाई, स्वामी विवेकानंदन नि:शक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषाहार, मानदेय, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना पर चर्चा की गयी. बैठक में डॉ अंबोज कुमार महतो, कल्याण पदाधिकारी विजन उरांव, जोहानी टोप्पो, पुष्पा एक्का, सीडीपीओ आभा चौधरी, डॉ ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह, जेइ अवध प्रसाद, पुष्पा एक्का, विनीता सिंह, पंचायत सेवक ब्रह्मानंद पाठक, महेश्वर महतो मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
विभागवार योजनाओं की समीक्षा की गयी, बीडीओ ने कहा योजनाओं की परेशानी दूर करें
रामगढ़: प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को प्रखंड समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ नम्रता जोशी ने की. बीडीओ नम्रता जोशी ने कहा कि उपायुक्त के आदेशानुसार प्रखंड के विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित कर योजनाओं को सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने के लिए बैठक की जा रही है. उन्होंने सरकार द्वारा […]
Modified date:
Modified date:
रामगढ़: प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को प्रखंड समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ नम्रता जोशी ने की. बीडीओ नम्रता जोशी ने कहा कि उपायुक्त के आदेशानुसार प्रखंड के विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित कर योजनाओं को सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने के लिए बैठक की जा रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

