मगनपुर: गोला प्रखंड के सोसोखुर्द स्थित टोल टैक्स गेट के पास सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू शामिल हुए. इस दौरान विस्थापित परिवार के लोगों ने कहा कि कंपनी द्वारा छठ पर्व के बाद रोजगार देने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन अबतक हमलोगों को रोजगार नहीं दिया गया है.
जिलाध्यक्ष श्री किस्कू ने कहा कि कंपनी को नियम के तहत विस्थापितों को प्राथमिकता दी जानी है. प्रबंधन से बात की जायेगी. अगर इस पर अमल नहीं किया गया, तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा. कार्यक्रम के पश्चात झामुमो द्वारा कंपनी को एक मांग पत्र भी सौंपा गया.
मौके पर जिला उपाध्यक्ष चित्रगुप्त महतो, बरतू करमाली, कपिल महतो, खुर्शीद आलम, पवन कुमार, मुकेश महतो, वीणा देवी, राजमोहन महतो, रामभजन मुंडा, संजय महतो, फकरुद्दीन अंसारी, जागो मांझी, राजरानी देवी, गीता देवी, मो आलम, करमु नायक, भुनेश्वर सहित कई लोग मौजूद थे.