बिहार के नेता की बेटी निकली जमशेदपुर ‘लव जेहाद’ वाली प्रिया रानी
इसमें वक्ताओं ने भूमि अधिग्रहण अधिनियम में संशोधन करने आैर धर्मांतरण बिल को गलत बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की. जुलूस व सभा में सुनील मुंडा, जगनारायण बेदिया, छोटेलाल करमाली, पंचदेव करमाली, रमेश, पवन मुंडा, काशी बेदिया, विनोद करमाली, महेश मुंडा, तरुण मुंडा, सूरज मुंडा, सुरेश किस्कू, नथानियल भेंगरा, पीएस कृपाकरण, दीपक, सुखदेव किस्कू, पप्पू टूटी, रेवरेंड जकर्याह महतो, विजय कच्छप, जीवन लाल, उमेश कुमार, संजय तांती, अतुल सिंह, समुएल तिर्की, एमानुल मुंडू, जॉनसन मसीह, संजीत कुमार माैजूद थे.