श्रद्धालु शाम तक पूजा – अर्चना करते रहे. पूर्णिमा को लेकर झारखंड सहित बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश के लोग विभिन्न वाहनों से पहुंचे थे. पूजा कराने में असीम पंडा, शुभाशीष पंडा, चामु पंडा, अरूप पंडा, रितेश पंडा, सुजीत पंडा, सुबोध पंडा, रंजीत पंडा, संजीत पंडा, गुड्डू पंडा, उत्तम पंडा, छोटे पंडा, लोकेश पंडा, राजेश पंडा का योगदान रहा. उधर, बिरला भवन में पोपेश पंडा की देखरेख में भंडारा का आयोजन किया गया.
Advertisement
कार्तिक पूर्णिमा पर भैरवी-दामोदर संगम स्थल पर लगायी आस्था की डुबकी, भक्तों ने की मां छिन्नमस्तिके की पूजा
रजरप्पा: रजरप्पा मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को हजारों श्रद्धालुओं ने मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा-अर्चना की. जानकारी के अनुसार, अहले सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे थे. भैरवी – दामोदर संगम स्थल पर स्नान कर भगवान सूर्य की अाराधना कर मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा – अर्चना की. भीड़ के […]
रजरप्पा: रजरप्पा मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को हजारों श्रद्धालुओं ने मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा-अर्चना की. जानकारी के अनुसार, अहले सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे थे. भैरवी – दामोदर संगम स्थल पर स्नान कर भगवान सूर्य की अाराधना कर मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा – अर्चना की. भीड़ के कारण रजरप्पा मुख्य मंदिर से वन विभाग के रेस्ट हाउस तक भक्तों की लंबी कतार लग गयी.
डीजीपी ने की पूजा – अर्चना : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कई वीआइपी भी मंदिर पहुंच कर मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा की. इस दौरान डीजीपी डीके पांडेय, पूर्व डीजीपी राजीव कुमार सहित कई वीआइपी ने मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की. सुरक्षा व्यवस्था में इंस्पेक्टर सच्चिदा प्रसाद सिंह, एएसआइ सुखराम, महेंद्र मिश्रा सदलबल मौजूद थे.
श्रद्धालुअों ने नदी में स्नान किया : गोला, चितरपुर व दुलमी क्षेत्र के विभिन्न नदियों व तालाबों में लोगों ने स्नान कर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement