18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों की जमीन हड़प रही है सरकार : संजीव

भुरकुंडा: झारखंड मुक्ति मोरचा बलकुदरा पंचायत कमेटी की बैठक रविवार को स्थानीय हाइस्कूल परिसर में हुई. अध्यक्षता मनोज महतो ने की. संचालन सन्नी मुंडा ने किया. बैठक में पार्टी केंद्रीय सचिव सह बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र प्रभारी संजीव बेदिया मौजूद थे. संजीव बेदिया ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार गरीबों का खून चूस रही है. […]

भुरकुंडा: झारखंड मुक्ति मोरचा बलकुदरा पंचायत कमेटी की बैठक रविवार को स्थानीय हाइस्कूल परिसर में हुई. अध्यक्षता मनोज महतो ने की. संचालन सन्नी मुंडा ने किया. बैठक में पार्टी केंद्रीय सचिव सह बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र प्रभारी संजीव बेदिया मौजूद थे. संजीव बेदिया ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार गरीबों का खून चूस रही है. किसानों की जमीन को जबरन हड़पने का काम हो रहा है. झारखंड के आदिवासी और मूलवासी आज भी अपने वास्तविक अधिकारों से वंचित हैं.

सरकार सिर्फ जनता को गुमराह करने में लगी है. झामुमो जनहित में आंदोलनों को और तेज करेगा. भारी जनदबाव के कारण सरकार को सीएनटी एसपीटी एक्ट संशोधन बिल वापस लेना पड़ा है.

युवा मोरचा के जिला सचिव योगेंद्र यादव ने कहा कि झामुमो हमेशा से जनहित के लिए लड़ा है. बेरोजगारों को रोजगार दिलाने व अन्य मुद्दों को लेकर जेएसपीएल गेट के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर बलकुदरा पंचायत कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष नंदकिशोर मुंडा, सचिव बैजनाथ उरांव, उपाध्यक्ष बबलू कुमार मुंडा, दीपक यादव, कोषाध्यक्ष सन्नी मुंडा, संगठन मंत्री ईश्वर प्रसाद, सह संगठन सचिव रंजीत मुंडा, सदस्यों में उमेश मुंडा, मनोज महली, चंद्रदेव यादव, दीपक चुने गये. बैठक में इमामुल अंसारी, अलीम, विकास, राजदेव, विक्की, अनिल, संजय मुंडा, रमेश, दशरथ, बृजकिशोर, ओमप्रकाश, कृष्णा, जया मुंडा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel