सरकार सिर्फ जनता को गुमराह करने में लगी है. झामुमो जनहित में आंदोलनों को और तेज करेगा. भारी जनदबाव के कारण सरकार को सीएनटी एसपीटी एक्ट संशोधन बिल वापस लेना पड़ा है.
युवा मोरचा के जिला सचिव योगेंद्र यादव ने कहा कि झामुमो हमेशा से जनहित के लिए लड़ा है. बेरोजगारों को रोजगार दिलाने व अन्य मुद्दों को लेकर जेएसपीएल गेट के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर बलकुदरा पंचायत कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष नंदकिशोर मुंडा, सचिव बैजनाथ उरांव, उपाध्यक्ष बबलू कुमार मुंडा, दीपक यादव, कोषाध्यक्ष सन्नी मुंडा, संगठन मंत्री ईश्वर प्रसाद, सह संगठन सचिव रंजीत मुंडा, सदस्यों में उमेश मुंडा, मनोज महली, चंद्रदेव यादव, दीपक चुने गये. बैठक में इमामुल अंसारी, अलीम, विकास, राजदेव, विक्की, अनिल, संजय मुंडा, रमेश, दशरथ, बृजकिशोर, ओमप्रकाश, कृष्णा, जया मुंडा उपस्थित थे.