Advertisement
पूर्व में दखलकारों को नोटिस नहीं देना संदेह के घेरे में
मामला शनिचरा बाजार-हाट में विवाद का रामगढ़ : शनिचरा बाजार हाट की मापी प्रशासन ने आनन-फानन में कराया था. प्रशासन की कार्रवाई में जल्दबाजी दिखाना आैर निर्धारित नियमों के पालन नहीं करना संदेह पैदा करता है. खाता नंबर 73 व प्लॉट नंबर 3260 की मापी कर पांच एकड़ 75 डिसमिल जमीन प्रशासन ने मापी करा […]
मामला शनिचरा बाजार-हाट में विवाद का
रामगढ़ : शनिचरा बाजार हाट की मापी प्रशासन ने आनन-फानन में कराया था. प्रशासन की कार्रवाई में जल्दबाजी दिखाना आैर निर्धारित नियमों के पालन नहीं करना संदेह पैदा करता है. खाता नंबर 73 व प्लॉट नंबर 3260 की मापी कर पांच एकड़ 75 डिसमिल जमीन प्रशासन ने मापी करा कर महताब आलम का बताया. उसी खाता नंबर व प्लॉट नंबर पर एनएच 23 गुजरता है. उस पर छावनी परिषद की जलमीनार बनी हुई है. छावनी परिषद की जलमीनार चहारदीवारी के भीतर है. इस जमीन पर बाजार में किसानों को बैठने के लिए शेड बना हुआ है. नियमानुसार मापी से पूर्व दखलकार छावनी परिषद, एनएच 23 व अंचल को नोटिस दिया जाना चाहिए था.
मापी की सूचना आम इस्तहार के माध्यम से आम लोगों को भी दिया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस संबंध में अंचल अधिकारी ने बताया कि कोर्ट ने उक्त भूमि की मापी का आदेश दिया था, लेकिन नींव खोद कर ईंट व बालू गिरा कर चहारदीवारी निर्माण का प्रयास कर दिया गया था. इसके विरोध हुआ. अब प्रशासन भी इस दिशा में सक्रिय हो गया है. प्रशासन ने इस संबंध में थाना से रिपोर्ट मांगी थी. रामगढ़ थाना प्रभारी ने प्रतिवेदन रिपोर्ट भेज दी है.
अधिग्रहण के लिए सर्वे रिपोर्ट में महताब आलम का नहीं, िकसी अन्य व्यक्ति का नाम है
लोगों ने महताब आलम द्वारा गलत कागजात दिखा कर प्रशासन व कोर्ट को गुमराह करने का आवेदन है. इस संबंध में एक कागजात सामने आया है.
यह कागजात हजारीबाग भू अर्जन पदाधिकारी का है. कागजात पर 22 मई 1957 को जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने हस्ताक्षर किये हैं. यह कागजात खाता नंबर 73 प्लॉट नंबर 3260 में पांच एकड़ 75 डिसमिल सहित अगल- बगल के 11 एकड़ 31 डिसमिल जमीन बाजार के लिए अर्जित करने की सर्वे रिपोर्ट है. इसमें जिस जमीन को महताब आलम का बताया जा रहा है, वह सर्वे रिपोर्ट में किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर है. इस भू-अर्जन सर्वे रिपोर्ट में कही भी महताब आलम या उसके पूर्वज या किसी पूर्वज का नाम नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement