Advertisement
डैम का जलस्तर 1327.5 आरएल पार कर गया
ट्रायल के लिए फाटक एक से दो इंच तक खोले जा सकते हैं पतरातू. पीटीपीएस नलकारी डैम का फाटक ट्रायल के लिए 24 जुलाई को खोला जायेगा. संबंधित विभाग के अभियंता ने बताया कि डैम के फाटकों को एक-एक कर ट्रायल के लिए खोला जायेगा. फाटक एक से दो इंच तक खोले जा सकते हैं. […]
ट्रायल के लिए फाटक एक से दो इंच तक खोले जा सकते हैं
पतरातू. पीटीपीएस नलकारी डैम का फाटक ट्रायल के लिए 24 जुलाई को खोला जायेगा. संबंधित विभाग के अभियंता ने बताया कि डैम के फाटकों को एक-एक कर ट्रायल के लिए खोला जायेगा. फाटक एक से दो इंच तक खोले जा सकते हैं.
दूसरी ओर, क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण डैम का जलस्तर बढ़ रहा है. अगर इस बीच डैम का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंचता है, तो पहले भी जल निकासी के लिए फाटक खोले जा सकते हैं. प्रबंधन ने आसपास के इलाके में हाई अलर्ट कर दिया है. फिलहाल डैम का जलस्तर 1327.5 आरएल को पार कर चुका है. जल स्तर 1329 आरएल पहुंचने पर इससे जल निकासी शुरू कर दी जाती है.
पानी भरने से सड़कों पर चलना मुश्किल
पतरातू. पतरातू व आसपास के क्षेत्रों में लगातार बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों का अपने घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. जरूरी काम के लिए लोग घरों से निकल रहे हैं. लगातार बारिश से क्षेत्र में नदी-नालों समेत खेतों में पानी भर गया है.
दूसरी ओर, सड़कों व नालों की स्थिति भी सामने आ गयी है. पतरातू मेन रोड में कई जगहों पर नालों की खराब स्थिति के कारण सड़कों पर काफी पानी भर गया है. सड़क तालाब में तब्दील हो गयी है. पतरातू प्रखंड मुख्यालय की ओर जानेवाले रास्ते में कई जगह पानी भर गया है. मेन रोड शहीद चौक और रेलवे गेट से स्टेशन जानेवाले रास्ते में जल जमाव होने से लोगों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. बारिश के कारण पथ संख्या नौ में एक सूखा पेड़ बिजली के तार पर गिर गया. इसके कारण बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement