::::श्यामदेव परिवार के साथ एक नवंबर को अपने गांव गाजीपुर जिला के सैदपुर गये थे. भुरकुंडा. उत्तरप्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर के दामाद सेंट्रल सौंदा निवासी श्यामदेव राजभर के घर से चोरों ने लाखों रुपये गहने व अन्य सामान की चोरी कर ली है. श्यामदेव सपरिवार एक नवंबर को अपने गांव गाजीपुर जिला के सैदपुर गये थे. रविवार की शाम को लौटने पर देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. अंदर कमरे के सामान बिखरे हुए हैं. खोजबीन करने पर पता चला कि उनके घर से पांच लाख के सोने के गहने, साढ़े चार लाख के चांदी के गहने, एक लैपटॉप व एक मोबाइल की चोरी हुई है. चोरी गये सामान की कुल कीमत 10 लाख से अधिक है. इस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों की हिम्मत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस आवास से चंद कदम दूर पुलिस पिकेट भी है. मामले की सूचना पर पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी, भुरकुंडा थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार श्यामदेव के घर पहुंचे. घटना की जांच शुरू कर दी. फॉरेंसिक जांच के लिए कमरे के अंदर कुछ जगहों की घेराबंदी भी की गयी है. श्यामदेव सीसीएल के बिरसा परियोजना में कार्यरत हैं. इधर, कोयलांचल क्षेत्र में बढ़ी चोरी की घटना से लोगों की चिंता बढ़ गयी है. चोर अक्सर बंद घरों को टारगेट कर रहे हैं. लोगों ने पुलिस से चोरों को पकड़ने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

