हरिहरगंज. शहर के सियरभूका नदी रोड़ में रविवार की शाम अनियंत्रित बाइक दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक प्रिंस कुमार सिंह बिहार के औरंगाबाद जिला के अंबा थाना क्षेत्र के सिंघना गांव के है. जानकारी के अनुसार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें बाइक सवार प्रिंस कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद पेट्रोलिंग पर तैनात पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिहरगंज में इलाज के लिए भर्ती कराया. सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना को लेकर एएसआइ विनोद कुमार ने बताया कि दुर्घटना अनियंत्रित बाइक के कारण हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

