24 घंटे में पुलिस ने किया अमरेंद्र हत्याकांड का खुलासा
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर
सदर थाना क्षेत्र के जोगियाही रेल पटरी के पास शनिवार सुबह 22 वर्षीय अमरेंद्र सिंह उर्फ बबलू सिंह का शव बरामद किया गया था. पुलिस ने 24 घंटा के अंदर मामले का उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि 22 वर्षीय अमरेंद्र सिंह की हत्या प्रेम-प्रसंग में की गयी है. इस मामले में युवती के दादा वृक्ष यादव, पिता योगेंद्र यादव, माता कलावती देवी व भाई राकेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अमरेंद्र सिंह व काजल कुमारी के बीच पिछले पांच वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. युवती काजल का 2022 में शादी हुई थी. जिसके बाद भी दोनों का मिलना बदस्तूर जारी था. जिसे लेकर युवती के घर वाले काफी नाराज थे. युवती रक्षाबंधन में मायके आयी थी. अमरेंद्र हत्या के एक दिन पहले गांव के स्कूल के बाहर युवती से मिला था. लोगों ने देख लिया था. दोनों ने शुक्रवार की रात को मिलने की योजना बनायी थी. इस बात की जानकारी युवती के घर वाले को हुई थी, जिसके बाद युवती के घर वाले ने हत्या करने की योजना बनायी थी. शुक्रवार की रात को जैसे ही अमरेंद्र युवती के घर पहुंचा. तब उसके परिवार वालों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद अमरेंद्र को रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद योगेंद्र व उसका लड़का राकेश बाइक पर अमरेंद्र को बीच में बैठाकर जोगियाही रेल पटरी पर रख दिया. ट्रेन आयी तो उसका शरीर कट कर दो हिस्सों में बंट गया, ताकि लोगों को लगे की ट्रेन से कटने के कारण हत्या हो गयी है.कैसे हुआ खलासा
एसपी रीष्मा रमेशन बताया कि हत्या करने के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए प्रेमिका के परिजनों ने रेलवे ट्रैक पर शव को रख दिया था. शव को देखने के बाद गले में निशान देखा गया था. इसके बाद पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि यह प्रेम- प्रसंग का मामला है. इसके बाद जांच के दौरान युवती के परिजनों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कांड में उपयोग किये गये रस्सी, गमछा, मोबाइल व बाइक को बरामद किया है. छापेमारी में सदर थाना प्रभारी लालजी, पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार टू, मनोज मुंडा, सत्येंद्र कुमार तिवारी, सहायक अवर निरीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता, योगेंद्र राम व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

