19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, युवक की मौत

खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, युवक की मौत

छतरपुर. थाना क्षेत्र के एनएच 98 के रामगढ़ मंदिर के समीप सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के तिलैया गांव के 30 वर्षीय प्रदीप यादव के रूप में हुई है. घटना सोमवार की रात्रि करीब 9:30 बजे की बतायी जाती है. प्रदीप यादव बाइक (जेएच 03 टी 8455) से सवार होकर छतरपुर बाजार से घर जा रहा था. इसी बीच रामगढ़ मंदिर के समीप खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद गुस्साये परिजनों ने एनएच 98 जाम कर दिया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को हटवाया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया. बसदह उमवि के 18 विद्यार्थियों को मिली साइकिल पाटन. प्रखंड के बसदह उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मंगलवार को 18 विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण किया गया. प्रधानाध्यापक सह सचिव हरेंद्र कुमार सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष नीलम देवी ने संयुक्त रूप में वितरण किया. इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों को साइकिल, छात्रवृति, पोशाक, मध्याह्न भोजन सहित कई सुविधा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा विद्यार्थी इसका लाभ उठाये और मन लगाकर पढ़ाई करें. अभिभावक अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजे, ताकि उनका भविष्य उज्जल हो सके. मौके पर वार्ड सदस्य नागेश्वर भुइयां, संयोजिका कांति देवी, सहायक अध्यापक अखिलेश कुमार सिंह समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel