मेदिनीनगर. पलामू प्रभात खबर ब्यूरो कार्यालय में मंगलवार को श्रम विभाग ने निबंधन शिविर लगाया. पलामू के श्रम अधीक्षक पुनीत मिंज ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए कई तरह की योजना संचालित की है. उन्होंने बताया कि श्रम नियोजन विभाग ने असंगठित कर्मकार के लिए चल रही झारखंड असंगठित कर्मकार मृत्यु / दुर्घटना सहायता योजना, कौशल उन्नयन योजना, उपचार आजीविका सहायता योजना, मुख्यमंत्री असंगठित श्रमिक औजार सहायता योजना, साइकिल सहायता योजना संचालित है.इसका लाभ लेने के लिए श्रमिकों को निबंधन कराना आवश्यक है. शिविर में विभाग ने अखबार वितरकों का निबंधन कराया. प्रभात खबर की ब्यूरो प्रमुख चंद्रशेखर सिंह ने बुके देकर श्रम अधीक्षक का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की यह एक कल्याणकारी योजना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

