30.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

43 गांव के 1132 घरों में बिजली पहुंचाने का काम शुरू

पलामू जिले के 12 प्रखंड के 43 गांव में रहने वाले आदिम जनजाति के 1132 घरों में बिजली पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है.

फोटो:28डालपीएच 01 मेदिनीनगर. पलामू जिले के 12 प्रखंड के 43 गांव में रहने वाले आदिम जनजाति के 1132 घरों में बिजली पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है. बिजली विभाग के द्वारा आदिम जनजाति के घरों को चिन्हित कर बिजली पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. इस दिशा में अभी तक बिजली विभाग के द्वारा आठ किलोमीटर बिजली तार लगाया गया है. करीब 400 से अधिक बिजली के पोल लगाये गये हैं. आजादी के बाद पहली बार बिजली से वंचित आदिम जनजाति इलाकों में बिजली की व्यवस्था करायी जा रही है. सुदूरवर्ती क्षेत्र में बिजली की सुविधा मिलने लगेगी. किस प्रखंड के कितने आदिम जनजाति गांव में मिलेगी बिजली की सुविधा विद्युत विभाग के अनुसार नौडीहा बाजार के एक गांव, चैनपुर प्रखंड के 15 गांव के 22 टोले, छतरपुर प्रखंड के तीन गांव, मेदिनीनगर सदर के दो गांव, हुसैनाबाद प्रखंड के चार गांव के सात टोले, मनातू प्रखंड के छह गांव, मोहम्मदगंज प्रखंड के एक, नावाबाजार के दो गांव, पांडू प्रखंडों के एक गांव, पांकी के पांच, पाटन प्रखंड के दो व ऊंटारी रोड के एक गांव में जहां आदिम जनजाति रहते हैं. वहा बिजली पहुंचाने का काम शुरू किया गया है. विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि 43 गांव के 53 टोले के 1132 घरों में बिजली पहुंचाया जायेगा. 60 हजार शहरी क्षेत्र के घरों में लगाया जायेगा स्मार्ट मीटर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि जिले के 60 हजार घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जायेगा. अभी तक साढ़े तीन हजार घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है. उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग वैसे घरों को शहरी क्षेत्र में मानता है, जो प्रखंड मुख्यालय के एक किलोमीटर के अंदर है. इसके साथ हीं जो घर नेशनल हाईवे के किनारे बसे हैं. विद्युत विभाग वैसे घरों को शहरी क्षेत्र में आता है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर निशुल्क लगाया जा रहा है. गर्मी को देखते हुए निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए शुरू कर दिया गया है काम कार्यपालक अभियंता ने बताया कि विद्युत विभाग गर्मी को देखते हुए अभी से तैयारी शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रत्येक रविवार को कुछ क्षेत्रों में बिजली काट कर पेड़ों की डालियां को हटाया जा रहा है. ताकि निर्बाध गति से विद्युत आपूर्ति किया जा सके. बताया कि सभी ट्रांसफार्मर को ठीक किया जा रहा है. जिस ट्रांसफार्मर में तेल कम है. उसमें तेल डाला जा रहा है. अर्थिंग को दुरुस्त किया जा रहा है. बिजली के जंपर, सर्किट केवल को भी दुरुस्त किया जा रहा है. विद्युत चोरी को रोकने के लिए लगातार की जा रही है छापामारी कार्यपालक अभियंता ने बताया कि विद्युत की चोरी को रोकने के लिए लगातार छापामारी की जा रही है. बताया कि जो भी लोग बिजली चोरी करते पकड़े जायेंगे. उन्हें एक किलोवाट पर चार हजार, दुकान पर 10 हजार व औद्योगिक क्षेत्र में 20 हजार जुर्माना लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि किसी के घर में एक एसी लगा हुआ है. उस पर 50 हजार जुर्माना लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें