मेदिनीनगर. पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बेड़मा से पुलिस दहेज प्रताड़ना के मामले में कायदा बीबी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश शाह ने बताया कि सितंबर में अस्मिता बीवी ने पति सहित ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना को लेकर मामला दर्ज कराया था. महिला ने आरोप लगाया है कि दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा हमेशा मारपीट किया जाता था. इस मामले में पुलिस ने सास कायदा बीवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के पति सहित अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

