19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रसव के दौरान महिला व नवजात की मौत, पति पर प्रताड़ना का आरोप

प्रसव के दौरान महिला व नवजात की मौत, पति पर प्रताड़ना का आरोप

पुलिस ने कहा, आवेदन मिलने पर दर्ज होगा मामला प्रतिनिधि, मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के चियांकी निवासी मुकेश कुमार की पत्नी रीता देवी की गुरुवार शाम मौत हो गयी. बताया जाता है कि वह गर्भवती थी और प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों की जान चली गयी. मृतका रीता देवी का मायका बिहार के औरंगाबाद जिला के देवरिया रुस्तम गांव में है. रीता के पिता दूधेश्वर साव ने दामाद मुकेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गर्भवती होने के बावजूद उनकी पुत्री की उचित देखभाल और समय पर इलाज नहीं कराया गया, जिसके कारण उसकी मौत हुई. उन्होंने यह भी बताया कि रीता की शादी 2017 में हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी. शादी के छह महीने बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा रीता को प्रताड़ित किया जाने लगा था। इस संबंध में चार बार पंचायती भी हुई, लेकिन मुकेश के व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ और वह लगातार रीता के साथ मारपीट करता था. पिता का कहना है कि गुरुवार शाम रीता को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, लेकिन ससुराल वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराने की बजाय घर पर ही प्रसव कराने का प्रयास किया. इसी दौरान जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गयी. उनका आरोप है कि ससुराल पक्ष पोस्टमार्टम कराए बिना ही रीता के शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहा था. इसकी जानकारी उन्होंने पलामू एसपी को दी. सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी लालजी ने दल-बल के साथ चियांकी स्थित मुकेश कुमार के घर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और एमएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के पिता की ओर से अब तक लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर, रीता के ससुराल पक्ष का कहना है कि प्रसव के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में रीता ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel