मेदिनीनगर. स्टेशन रोड स्थित रोटरी स्कूल भवन में संचालित रोटरी सहेली डालटनगंज ने बुधवार को सिलाई- बुनाई में प्रशिक्षित 35 महिला प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र व कीट दिया गया. रोटरी सहेली की अध्यक्षा विजया शर्मा व सचिव अरुणा भसीन ने प्रशिक्षित महिलाओं के बीच प्रमाण पत्र व कीट का वितरण किया. मौके पर अध्यक्षा विजय शर्मा ने कहा कि रोटरी सहेली संस्था जरूरतमंद महिलाओं को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बना रहा है. ताकि स्वरोजगार के क्षेत्र में वह बेहतर कर सके. पिछले 20 वर्षों से रोटरी सहेली द्वारा बेरोजगार महिलाओं को सिलाई, बुनाई, कटाई एवं ब्यूटीशियन कोर्स का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. संस्था का यह महत्वपूर्ण परियोजना है. इसका एकमात्र उद्देश्य बेरोजगार एवं निर्धन महिलाओं के बीच स्वरोजगार सृजन कराना है. जिससे कि वे अपने परिवार के भरण पोषण कर सके. रोटरी सहेली की सचिव अरुणा भसीन द्वारा इस कार्य में भरपूर सहयोग मिल रहा है. रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन अनुग्रह नारायण शर्मा ने कहा कि रोटरी सहेली के माध्यम से बेरोजगार महिलाओं को प्रशिक्षित कर हुनरमंद बनाया जा रहा है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके. श्री शर्मा ने कहा कि रोटरी सहेली संस्था की महिला पदाधिकारी समाजिक कार्यों में भी बढ़चढकर हिस्सा ले रही है.यह संस्था अपने उद्देश्य में सफल है. मौके पर शरदेंदुभूषण, अवधेश कुमार तिवारी व रोटरी स्कूल की प्राचार्य रूपाली सिंह मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

