9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के प्रवेश द्वार पर जलजमाव से बढ़ी परेशानी

प्रखंड मुख्यालय स्थित हरिवंश नारायण बालिका उच्च विद्यालय गेट के सामने नाली का कीचड़युक्त गंदा पानी जमा हो गया है.

पांकी. प्रखंड मुख्यालय स्थित हरिवंश नारायण बालिका उच्च विद्यालय गेट के सामने नाली का कीचड़युक्त गंदा पानी जमा हो गया है. इस कारण छात्राओं को स्कूल के मुख्य द्वार के अंदर जाने में काफी परेशानी होती है. पिछले दो दिनों से बारिश में स्कूल का मुख्य गेट पर जल जमाव के कारण तालाब का रूप ले लिया है. इसके कारण कई छात्राएं फिसलकर जख्मी हो गयी हैं. विद्यालय आने जाने के क्रम में फिसलने की वजह से बने नाली में गिर कर अनेक छात्राएं चोटिल हो चुकी हैं. बालिका उच्च विद्यालय पांकी की छात्राओं को विद्यालय पहुंचना चुनौती से कम नहीं है. छात्राओं का कहना है कि हमलोग को रोजाना गंदा पानी से गुजर कर स्कूल जाने की विवशता है. विद्यालय के मुख्य गेट के सामने गंदा पानी का जलजमाव से स्कूली बच्चों को बीमारी फैलने डर सता रहा है. यहां के जनप्रतिनिधियों द्वारा स्कूली विद्यार्थियों के प्रति संवेदनशीलता नहीं है. स्कूल के सामने पानी जमाव व बदहाल नाली को ठीक करने को लेकर कोई पहल नहीं की गयी. लोगों ने बताया कि शिक्षकों को परेशानी नहीं होती है, क्योंकि वे चार चक्का से स्कूल में प्रवेश करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel