प्रतिनिधि, मेदिनीनगर राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआइ) ने सदस्यता अभियान को लेकर जिले में जागरूकता की एक नयी पहल शुरू की है. जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में शुक्रर को शहर के विभिन्न हिस्सों में ज्वाइन एनएसयूआइ संदेश के साथ आकर्षक वाल पेंटिंग की गयी. इसका उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ना और छात्र हितों के लिए चल रहे संघर्ष में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है. प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ तिवारी ने कहा कि सदस्यता अभियान सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि एक आंदोलन है, जो युवाओं को एक मंच पर लाकर उनके अधिकारों की लड़ाई को और मजबूत करेगा. विश्वविद्यालय अध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर और कॉलेज अध्यक्ष रिशु दुबे ने भी युवाओं को संगठन की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी.जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि एनएसयूआई हमेशा से छात्रों की आवाज बुलंद करता रहा है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करता है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे संगठन से जुड़कर अपनी ताकत को एकजुट करें, ताकि शिक्षा व्यवस्था में सुधार, छात्रवृत्ति, रोजगार और अन्य छात्र हित के मुद्दों को मजबूती से उठाया जा सके. संगठन का कहना है कि आने वाले दिनों में यह अभियान जिले के हर प्रखंड और कॉलेज में चलाया जायेगा, ताकि अधिक से अधिक छात्र एनएसयूआई से जुड़कर अपने अधिकारों के लिए मजबूत आवाज बन सकें. मौके पर जीएलए कॉलेज अध्यक्ष रिशु दुबे और सत्य प्रकाश भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

