पांडू. पांडू में अवैध बालू का उठाव धड़ल्ले से किया जा रहा है. इसे लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों की शिकायत है कि प्रखंड क्षेत्र के सभी बालू घाटों से पूरी रात अवैध बालू का उठाव किया जाता है. इसके बावजूद प्रशासन के लोग मूकदर्शक बने हुए हैं. मंगलवार को प्रखंड के ग्राम ठेकही में अवैध बालू उठाव के खिलाफ ग्रामीणों ने जम कर विरोध जताया एवं बांकी नदी पुल के पास बालू घाट पर बांस से बेरिकेडिंग कर दी, ताकि कोई भी ट्रैक्टर बालू का उठाव नहीं कर सके. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी प्रशासन के लोगों से कई बार अवैध बालू उठाव पर रोक लगाने की शिकायत की गयी थी. अवैध बालू के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया था, लेकिन आज तक प्रशासन की तरफ से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी. प्रशासन की अनदेखी के कारण पूरी रात धड़ल्ले से अवैध बालू का उठाव किया जा रहा है. प्रशासन की नाकामी को देखते हुए ठेकही गांव के लोगों ने मंगलवार को निर्णय लेते हुए बांकी नदी पुल के पास बालू घाट पर बांस की बेरिकेडिंग कर बालू उठाव पर रोक लगा दी है. ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से संदेश दिया है कि बेरिकेडिंग किये गये क्षेत्र से बालू का उठाव नहीं किया जायेगा. क्षेत्र में छठ घाट भी है. इसलिए इस क्षेत्र से किसी भी परिस्थिति में बालू का उठाव नहीं होने दिया जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि जबरन बालू उठाने व बेरिकेडिंग तोड़नेवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इसलिए ग्रामीणों ने सभी ट्रैक्टर मालिकों से बेरिकेडिंग क्षेत्र से बालू का उठाव नहीं करने का आग्रह किया है. इस मामले में स्थानीय प्रशासन से सहयोग की मांग की है. मौके पर विनय चन्द्रवंशी, अनिल बारी, राजेंद्र बारी, मुना चंद्रवंशी, सतेंद्र बारी, जितेंद्र साव, राधेश्याम साव, दिलेश्वर साव शंकर चन्द्रवंशी, अनुज चंद्रवंशी, मनोज सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है