मोहम्मदगंज. राजकीयकृत प्लस टू रहमानिया उच्च विद्यालय तारा की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. झारखंड स्थापना के रजत दिवस पर मेदनीननगर में शुक्रवार को आयोजित किया गया. जिला स्तरीय कार्यक्रम में एकल नृत्य में वर्षा कुमारी वर्ग 11 वीं की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. निबंध प्रतियोगिता में द्वितीय अंजली कुमारी क्लास 12 वीं की छात्रा व क्विज में काजल कुमारी वर्ग नौवीं की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय मोहम्मदगंज प्रखंड का नाम रोशन किया है .प्राचार्य मनोज कुमार व अभिभावकों ने छात्रों के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर किया है.साथ ही उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है. प्रतियोगिता जिला मुख्यालय में आयेजित किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

