10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेवा भाव से ही समाज का उत्थान संभव : सांसद

सदर अस्पताल में दिव्यांगजन कल्याण के तहत विशेष शिविर का आयोजन

सदर अस्पताल में दिव्यांगजन कल्याण के तहत विशेष शिविर का आयोजन मेदिनीनगर. सेवा पखवाड़ा के तहत एमएमसीएच सदर अस्पताल में दिव्यांगजन कल्याण के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से प्रारंभ स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत पूरे देश में पोषण माह मनाया जा रहा है. यह अभियान एक माह तक चलेगा, जिसमें महिलाओं, बेटियों और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श, दवा एवं पोषण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है. सांसद ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत दिव्यांगों को व्हीलचेयर और प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है. शिविर में 50 से अधिक दिव्यांगों को व्हीलचेयर उपलब्ध कराया गया. सिविल सर्जन डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य कर्मी शिविर व जनजागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से प्रयासरत हैं. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने बताया कि पोषण माह 2025 के तहत आंगनबाड़ी केंद्र, परियोजना और जिला स्तर पर विविध गतिविधियां संचालित हो रही हैं. इसमें बच्चों की देखभाल, प्रारंभिक शिक्षा, वृद्धि निगरानी, शिशु व छोटे बच्चों की देखभाल पद्धति, एक पेड़ मां के नाम तथा पोषण में पुरुषों की भागीदारी को बढ़ावा देने जैसे कार्यक्रम शामिल हैं. कार्यक्रम का संचालन महिला पर्यवेक्षिका स्मृति निधि ने किया.धन्यवाद ज्ञापन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अर्चना सिंह ने की.मौके पर मेडिकल सुपरिटेंडेंट अजय कुमार, डॉ. विजय सिंह, दिव्यांग संघ अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष उमेश कुमार मेहता, सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, ईश्वरी पांडेय, शिवकुमार मिश्रा, अलख दुबे, रोहित पाठक, सूर्यकांत पासवान, दूदून दुबे सहित बड़ी संख्या में एएनएम, आंगनबाड़ी सेविकाएं शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel