पाटन. किशुनपुर ओपी क्षेत्र के आरेदाना गांव में सोमवार की रात्रि अज्ञात लोगों ने दो ट्रैक्टर में आग लगा दी. आग लगने से ट्रैक्टर का सीट, हुड ( पर्दा) जल गया. भुक्तभोगी मनोरंजन कुमार पासवान ने बताया कि सोमवार की रात करीब 8.30 बजे खाना खाकर सो गया. सुबह उठने पर देखा कि दोनों ट्रैक्टर में आग लगा दिया है. जिससे दोनों ट्रैक्टर का सीट व हुड जल गया है. इसकी सूचना किशुनपुर ओपी पुलिस को दी गयी. उसने बताया कि एक ट्रैक्टर करीब चाह माह पहले ही खरीदा था. एक ट्रैक्टर पुरानी है. सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

