नावाबाजार. मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ एच-98 नावाबाजार स्थित डाली मोड़ के समीप कमांडर के धक्के से बाइक सवार 32 वर्षीय श्रवण सोनी एवं पैदल चल रहे नाबालिग समीर खान उर्फ टुलू की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी चिंटू कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया है. पुलिस ने समझा-बुझा कर जाम हटा दिया था. मुआवजा की मांग को लेकर पुन: आक्रोशित लोगों ने पत्थर लगा कर सड़क जाम कर दी है. यह घटना करीब सात बजे की बतायी जाती है. बताया जाता है कि मृतक श्रवण बाइक से इटको गांव जा रहा था. इसी क्रम में वह कमांडर जीप की चपेट में आ गया. जबकि समीर खान अपने घर नावाबाजार पैदल जा रहा था. घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है. वहीं मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. एनएच जाम हो जाने के कारण दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी है. सड़क जाम करने वाले लोग प्रशासनिक पदाधिकारी का आने का इंतजार कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है