सरकार आपके द्वार कार्यक्रम हरिहरगंज. प्रखंड के सेमरवार पंचायत के विजनिवार स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में शनिवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर में विभिन्न विभागों ने 13 स्टॉल लगाये गये थे. ग्रामीणों ने योजनाओं से संबंधित आवेदन जमा किया. जेएसएलपीएस द्वारा फूलो–झानो आशीर्वाद योजना के तहत दो महिलाओं को 30-30 हजार रुपये का चेक दिया गया. बाल विकास परियोजना ने गोद भराई और अन्नप्रासन कराया. जबकि स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवा दी गयी. समूह की दीदियों के बीच 35 पहचान-पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड व लाभुकों के बीच धोती–साड़ी वितरण किया गया. वहीं मईयां सम्मान योजना और अबुआ आवास योजना का पोर्टल बंद रहने से कई महिलाएं निराश होकर घर लौट गयी. इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी दीपक कुमार ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया. शिविर में अंचल अधिकारी मनीष कुमार सिन्हा, मुखिया जितेंद्र पासवान, ब्रजेश कुमार, आइपीआरपी ममता कुमारी, डीलर अशोक यादव, अनिल सिंह, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अमित सिंह, अनिल पासवान समेत कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

