छतरपुर. बिना चालान के बोल्डर की ढुलाई कर रहे दो हाइवा को पुलिस ने जब्त किया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि में जपला से हरिहरगंज की तरफ जा रही दो हाइवा को पुलिस गश्ती दल ने सरइडीह मोड़ के समीप जांच के लिए रोका गया. इस दौरान चालक से हाइवा पर लदे बोल्डर से संबंधित कागजात मांगने पर नही दिखाया गया.पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हाइवा संख्या बीआर 01 जीएम 1434 व बीआर 01 जीएम 1437 जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए थाना लाया गया.इस संबंध में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि जब्त दोनों हाइवा बिना चालान का बोल्डर की ढुलाई करते पकड़े गया है. अग्रेतर कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को प्रतिवेदन भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

