14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वतंत्रता सेनानियों के शिलापट पर दी गयी श्रद्धांजलि

सेनानियों के वंशजों और शहर के प्रबुद्ध लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

मेदिनीनगर : दीपावली के अवसर पर पुराने ब्लॉक परिसर स्थित स्वतंत्रता सेनानियों के शिलापट्ट के समक्ष सेनानियों के वंशजों और शहर के प्रबुद्ध लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पूर्व डिप्टी मेयर राकेश कुमार सिंह उर्फ मंगल सिंह, डालटनगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव विनोद उदयपुरी, परिमल प्रसून्न समेत कई लोग कार्यक्रम आयोजन किया. स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन, वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष विजयनंदन सरस्वती, मंगल सिंह, विनोद उदयपुरी, सिविल सर्जन अनिल कुमार श्रीवास्तव (स्वतंत्रता सेनानी के वंशज), नवल तुलस्यान, प्रेम भसीन (स्वतंत्रता सेनानी के वंशज), शर्मिला वर्मा और विवेक वर्मा, परिमल प्रसून्न, साकेत सौरभ, चिन्मय राज, प्रभात अग्रवाल, संजीव शर्मा डाल्टनगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स, विक्रम उदयपुरी, दीपक सिंह, जयशंकर श्रीवास्तव, मनीष भिवानिया, अनूप कुमार, ब्रजेश शुक्ला, पलामू के क्रांतिकारी पुस्तक के लेखक प्रभात मिश्र सुमन व मानस मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे. मौके पर श्री सुमन ने बताया कि अक्टूबर महीना यहां के क्रांतिकारियों के लिए बहुत महत्व का है.13 अक्टूबर 1942 को मोती लाल सेठ (उदयपुरी ) की गिरफ्तारी हुयी थी. 20 अक्टूबर की तारीख इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि इसी दिन 1942 में पलामू के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर प्रसाद अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया था. सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए यहां उपस्थित लोगों ने वंदेमातरम गाया, भारत माता की जय का उदघोष किया. साथ ही संविधान सभा के सदस्य यदुवंश सहाय के पुत्र वृजनंदन सहाय के कल निधन होने पर उनकी याद में दो मिनट का मौन भी रखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel