पाटन. प्रखंड के किशुनपुर स्थित हीरानंद लक्ष्मी प्लस टू उवि, टूसरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बसदह उमवि, पाटन मध्य विद्यालय समेत प्रखंड के कई विद्यालयों में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. किशुनपुर प्लस टू उवि के प्रधानाध्यापक अनीता कुमारी के अलावा अन्य शिक्षक, शिक्षिकाओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया. जबकि बसदह उमवि में प्रधानाध्यापक हरेंद्र कुमार सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, नीलम देवी, सोनी देवी, कमला देवी, सुनीता देवी, शारदा देवी, अधीनता देवी सहित अन्य कई लोगों ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. टूसरा उमवि में प्रधानाध्यापक मणि कुमार, तारकेश्वर विश्वकर्मा, चंदन कुमार महतो, विवेक कुमार, पाटन मवि में प्रधानाध्यापक भारती गुप्ता, किशुनपुर मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक रीना कुमारी, सरोज आजाद,सुनीता रवि आदि ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. 27 अगस्त तक भरा जायेगा नामांकन फार्म हुसैनाबाद. भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय 2 जपला में वर्ग छह में नामांकन प्रवेश परीक्षा फ़ॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गयी है.यह जानकारी प्रभारी प्राचार्य अशहर रूमी ने दी है. उन्होंने बताया कि सत्र 2026-27 के वर्ग छह का नामांकन प्रवेश परीक्षा का नामांकन फ़ॉर्म अब 27 अगस्त तक भरा जायेगा. पूर्व में 15 अगस्त तक अंतिम तिथि निर्धारित की गयी थी. जवाहर नवोदय विद्यालय के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन जारी किया गया है. उन्होंने संबंधित प्रधानध्यापकों व अभिभावकों से बच्चों का आवेदन फार्भ भरने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

