मेदिनीनगर. भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती सोमवार को धूमधाम से मनायी गयी. बाबा साहब की जयंती को लेकर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. कई जगहों पर शोभायात्रा निकाली गयी और विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ. विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित कर उत्साह पूर्वक बाबा साहब की जयंती मनायी. लोगों ने उनकी प्रतिमा या तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और उनके विचारों को आत्मसात कर बेहतर समाज के निर्माण का संकल्प लिया. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर शहर थाना रोड स्थित आंबेडकर पार्क में जयंती समारोह का आयोजन हुआ. अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी संघ व अनुसूचित जाति महासभा ने संयुक्त रूप से समारोह का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार ने की. संचालन महासभा के जिलाध्यक्ष कृष्णा राम ने किया. जयंती को लेकर आंबेडकर पार्क में सुबह से ही लोग जुटने लगे थे. विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के लोगों ने डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. शाहपुर से आंबेडकर युवा क्लब, कल्याण छात्रावास के अलावा सिंगरा, बजराहा सहित कई जगहों से शोभायात्रा आंबेडकर पार्क में पहुंची. शोभायात्रा में शामिल लोग बाबा साहब का जयघोष कर रहे थे. जयंती के अवसर पर संघ के द्वारा मिठाई व खीर वितरित किया गया. संघ के पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद ने बाबा साहब के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि वे सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे. वे ऐसा समतामूलक समाज बनाना चाहते थे, जहां सभी जाति, धर्म के लोग आपस में मिल कर रहे. सभी वर्ग के लोगों को समानता का अधिकार मिले. डॉ आंबेडकर दलितों, शोषितों, पीड़ितों व वंचितों की आवाज बने और उनको अधिकार दिलाने के लिए संविधान में विशेष प्रावधान किया. संघ के कार्यकारी अध्यक्ष ललन पासवान, डॉ संजय कुमार, डॉ सच्चिदानंद, वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष संदीप पासवान, झारखंड जनक्रांति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष राकेश पासवान, मुखिया पंकज पासवान, राजद के रामनाथ चंद्रवंशी, राजेश रौशन, ईश्वरी मेहता, झारखंड क्रांति मंच के अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने बाबा साहब के विचारों को रखा. उन्होंने कहा कि उनके विचारों को अपनाने और उनके बताये रास्ते पर चलने से ही राष्ट्र का सर्वांगीण विकास होगा. मौके पर विनोद पासवान, रामस्वरूप राम, नंदकिशोर राम, चनरधन राम, मुकुल रंजन सूर्या, हेमेंद्र, किरण प्रसाद, चतुर्गुण मांझी, युगल किशोर राम, आयुष, सत्येंद्र, मनोज, विनोद, धनंजय, चंदन सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है