पाटन. किशुनपुर ओपी क्षेत्र के शोले गांव में ट्रैक्टर व कार की टक्कर हुई. इस घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गया. उस पर सवार लोग पूरी तरह सुरक्षित है. यह घटना मंगलवार की रात करीब नौ बजे की बतायी जाती है. जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू उठाव करने जा रहा था. इसी दौरान गांव के बच्चू सिंह के भंडार के पास ट्रैक्टर व कार की टक्कर हो गयी.घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया. ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस को घटना की सूचना दी. जानकारी मिलने पर किशुनपुर ओपी पुलिस की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर ओपी ले आयी. समाचार लिखे जाने तक कार मालिक द्वारा लिखित ओपी को लिखित आवेदन नहीं दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

