22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इमाम हुसैन के बताये रास्ते पर चलने का लिया संकल्प

मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के नेतृत्व में निकला चेहल्लुम का जुलूस

मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के नेतृत्व में निकला चेहल्लुम का जुलूस

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

इमाम हुसैन की शहादत में मुहर्रम त्योहार मनाये जाने के 40 वें दिन चेहल्लुम मनाया गया. जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में मुस्लिम समुदाय के लोग पारंपरिक तरीके से चेहल्लुम पर्व मनाया.इस अवसर पर ताजिया व निशान के साथ जुलूस निकाला गया.जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में मुहर्रम इंताजमिया कमेटी जेनरल के नेतृत्व में चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया. शनिवार को शहर के पहाड़ी मुहल्ला स्थित कर्बला से चेहल्लुम का जुलूस शुरू हुआ. निर्धारित मार्ग से होते हुए जुलूस कन्नी राम चौक पहुंचा. शहर के कर्बला कमेटी,ब्रदर्स हुसैन कमेटी, सब्जी बाजार के नवजवान कमेटी के अलावा सलामे हुसैन कमेटी , अली अकबर हुसैन कमेटी,अब्बास हुसैन कमटी, तलवारे हुसैन कमेटी ने जुलूस निकाला. कमेटी के लोगों ने ताजिया व निशान के साथ जुलूस में हिस्सा लिया.शहर के विभिन्न मुहल्लों के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इमाम हुसैन के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. जुलूस का नेतृत्व मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के सदर महताब आलम उर्फ पिंटु राइन ने किया. जुलूस में अंजुमन इस्लाहुल, मुस्लेमिन कमेटी के सदर मुस्तफा कमाल, जेनरल के पूर्व सदर जिशान खान, सरपरस्त मोहम्मद नेयाज अहमद, इमामुद्दीन खान, नवजवान कमेटी के सदर अल्लाउद्दीन राइन, मुन्ना खान,आशिफ राइन उर्फ मोनू, फिरदौस आलम, फैसल खान, इमामुद्दीन राइन, शाहिद खान, शमशेर खान, नावाटोली के नसीम राइन, जिम्मी सिद्दिकी, मोहम्मद सरोज, जिशान, रुस्तम, खुर्शीद राइन सहित कई प्रमुख लोग सक्रिय रहे. जुलूस सत्तार सेठ चौक, विष्णु मंदिर रोड, चावल पट्टी, गुड पट्टी, घड़ा पट्टी, जैन मंदिर रोड, पंचमुहान होते हुए छहमुहान पहुंचा. कलाकारों ने जगह- जगह गोल लगाकर खेल का प्रदर्शन किया. श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के अध्यक्ष युगल किशोर, गणेश गिरी, बबलू गुप्ता, नागेंद्र कुमार नागिन, मनोहर कुमार लाली सहित कई लोगों ने मुहर्रम कमेटी की पगड़ी पोशी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel