हुसैनाबाद. प्रखंड की बेल बिगहा पंचायत के बेल बिगहा गांव के तीन लोग मक्का मोआजम्मा और मदीना मनुआरा में उमराह के लिए रवाना हुए. जानेवालों में मो अजीमुद्दीन, अब्दुस सलाम व मरहूम इकबाल अंसारी की पत्नी नूरजहां खातून का नाम शामिल है. रवाना होने के पूर्व जपला रेलवे स्टेशन पर सभी का माला पहनाकर स्वागत किया गया. लोगों ने कहा कि उमराह के दौरान क्षेत्र व देश में अमन चैन व तरक्की की दुआ करेंगे. मौके पर पूर्व मुखिया मोस्तरी जहां बानो, पूर्व मुखिया प्रत्याशी शमसे आलम, वार्ड सदस्य हरी नंदन पासवान,अयाज अहमद, रेहाना, समाजसेवी विगन प्रजापति सरफुदिन अंसारी, शमीम अंसारी , कमर आलम, तौहीद अंसारी, वसीम अहमद,इजहार अंसारी,अब्दुल अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है