मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के रांची रोड रेड़मा हीरो शो रूम के पीछे से गढव़ा जिले के डंडा थाना की पुलिस ने नवजात बच्चा को खरीदने वाली महिला व बेचने वाले माता-पिता को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार डंडा थाना के छपरदगा गांव के रहने वाले नवजात के माता-पिता को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. नवजात बच्चा को पुलिस ने रेड़मा में रहने वाली महिला के पास से बरामद कर लिया है. लोगों का कहना है कि नवजात के माता-पिता ने महिला को पांच लाख में बेचा था.चूंकि जिस महिला द्वारा नवजात को खरीदने की बात आ रही है, उसका पूर्व से कोई बच्चा नहीं है. इस बात की सूचना जब गढ़वा सीडब्लूसी को मिला तब वे लोग इस संबंध में पुलिस को जानकारी दिया. जिसके बाद डंडा थाना की पुलिस ने नवजात को बेचने वाले व खरीदने वाले को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मालूम हो कि नवजात को बेचने वाले माता-पिता मजदूरी करते है और उनका पूर्व से तीन बच्चा है. जिस नवजात को बेचा गया है व लड़का है.अभी नवजात व उसके मां को गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

