चैनपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सेमरटांड़ के पास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 69 पुड़िया में कुल 29.24 ग्राम ब्राउन शुगर और 4400 रुपया नकद बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बादल कुमार (20), हर्षित राज (20) और मनीष कुमार (20) शामिल हैं.
तलाशी के दौरान उनके पास से ब्राउन शुगर और नकदी बरामद हुई. प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि आरोपी लोग एक पुड़िया ₹500 में बेचते थे. इस मामले में संलिप्त तीन अन्य व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहे, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बताया कि ये लोग खुदरा में नशीले पदार्थ बेचने का काम करते हैं. गिरफ्तार मनीष कुमार का पूर्व से आपराधिक इतिहास भी रहा है.
छापेमारी में चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा, पुलिस अवर निरीक्षक अनिल विद्यार्थी, छात्रधारी कुमार, बाबूलाल दुबे, सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुजूर और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

