21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बखारी गोलीकांड के फरार दो आरोपी सहित तीन गिरफ्तार

सदर थाना क्षेत्र के बखारी गोलीगांड में चार साल से फरार चल रहे रेड़मा के शशि विश्वकर्मा व बखारी पिपराटाड़ टोला के मंदीप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

मेदिनीनगर. सदर थाना क्षेत्र के बखारी गोलीगांड में चार साल से फरार चल रहे रेड़मा के शशि विश्वकर्मा व बखारी पिपराटाड़ टोला के मंदीप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मालूम हो कि 2021 में सदर थाना क्षेत्र के बखारी में माइंस विवाद को लेकर गोली चालन की घटना में एक महिला के पैर में गोली लगी थी. इस मामले में कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. इस कांड में शामिल अन्य आरोपी जमानत पर बाहर हैं. लेकिन शशि व मंदीप फरार चल रहा था. सदर थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि एक अन्य मामले में 30 वर्ष से फरार आरोपी चियांकी के हरशु उरांव को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. प्रशिक्षु आइपीएस शुभम नागरगोचे के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी.

जीजीपीएस में वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट ने बच्चों को किया जागरूक

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

वरदान चौरिटेबल ट्रस्ट ने शुक्रवार को जमुने स्थित गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता का संदेश दिया. मौके पर झारखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि ट्रैफिक नियमों के अनुसार सड़क पर वाहन चलाना चाहिए. युवा को सुरक्षा का ख्याल खुद रखना चाहिए, ताकि बड़ा नुकसान न हो. किसी तरह से दुर्घटना होने पर परिवार के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. संस्था की सचिव शर्मिला वर्मा ने कहा कि समाज के प्रति सबकी जिम्मेवारी है आसपास के लोगों को विभिन्न मुद्दों पर जागरूक करें. सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दे. अभिषेक तिवारी ने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही आपका परिवार बिखर सकता है. सड़क सुरक्षा नियमों को गीत में पिरोकर रिनू शर्मा ने बड़े ही मनमोहक अंदाज में जागरूकता का संदेश दिया. कहा कि अगर आप लाखों की गाड़ी खरीद सकते हैं, तो कुछ और पैसे लगाकर जरूर अपनी जीवन रक्षा के लिए राइडिंग गियर और अच्छा हेल्मेट खरीदें. ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद ने अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. राखी सोनी ने बच्चों को शपथ दिलायी और कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की. प्राचार्य अनुज कुमार पाठक ने इस मुहिम के लिए वरदान चौरिटेबल ट्रस्ट का आभार जताया. मौके पर खुश्बू शर्मा, विवेक वर्मा, पूर्णिमा गुप्ता, कुकू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel