23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाज में विद्वेष फैलानेवालों को बख्शा नहीं जायेगा : सौरभ

बकरीद पर्व को लेकर विश्रामपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी सौरभ चौबे ने की.

बकरीद को लेकर विश्रामपुर थाना में हुयी शांति समिति की बैठक फोटो 5 डालपीएच प्रतिनिधि,विश्रामपुर बकरीद पर्व को लेकर विश्रामपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी सौरभ चौबे ने की. संचालन रेड रोज पब्लिक स्कूल के निदेशक राजन पांडेय ने किया. बैठक में पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया. थाना प्रभारी सौरभ चौबे ने कहा कि पर्व के दौरान पुलिस की गश्त बढ़ायी गयी है. पुलिस असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रख रही है.समाज में विद्वेष फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.अफवाह से बचें. सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक या विवादित पोस्ट नहीं करें.किसी तरह की सूचना मिलने पर पुलिस के साथ साझा करें.ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.समाजसेवी शमशेर आलम ने कहा कि बकरीद सिर्फ कुर्बानी का ही पर्व नहीं है बल्कि यह त्याग व खुदा के प्रति समर्पण का पर्व है. बैठक में एसआइ प्रदीप शर्मा,शिवनाथ रंजन, बलराम दास, ठाकुर दास महतो, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र यादव,सामाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष संजय पांडेय,गांधी विचार मंच के अध्यक्ष रवींद्र नाथ उपाध्याय,पूर्व नप अध्यक्ष देव नारायण सिंह,संजय उपाध्याय,ओमप्रकाश पांडेय गुड्डू,समाजसेवी विजय कुमार रवि,पूर्व पार्षद सुनील कुमार चौधरी,सलीमुदीन अंसारी,मोहमद सत्तार खलीफा उर्फ पेंटर जिलानी,राजेश मार्शल,मुकेश चौधरी,जनेश्वर यादव,खुर्शीद आलम,नप के जेई प्रवीनकुमार,मशीर खलीफा,सुरेंद्र साव,दिलीप चौधरी सहित दोनों समुदाय के लोग काफी संख्या में मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel