11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रतिभाओं को पहचान देगा यह मंच

पुलिस स्टेडियम में सांसद ने खेल महोत्सव का किया उदघाटन, कहा

पुलिस स्टेडियम में सांसद ने खेल महोत्सव का किया उदघाटन, कहा प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू सांसद वीडी राम ने पुलिस स्टेडियम में गुरुवार को सांसद खेल महोत्सव के तहत फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन करने के बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. मौके पर सांसद श्री राम ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया व फिट इंडिया अभियान से प्रभावित होकर युवाओं के लिए बेहतर मंच उपलब्ध कराया है. उन्होंने कहा कि यह महोत्सव न केवल खेल प्रतिभाओं को पहचान देगा, बल्कि युवाओं में फिटनेस, अनुशासन और टीम भावना को भी सशक्त करेगा. सांसद श्री राम ने कहा कि फुटबॉल रणनीति और आलोचनात्मक सोच का खेल है जिसमें खिलाड़ियों को दबाव में तत्काल निर्णय लेने की ज़रूरत होती है, जिससे उनकी संज्ञानात्मक क्षमताएं बढ़ती हैं. उन्होंने कहा कि खेल में जीत व हार मायने नही रखता है.चुनौतियों का सामना करने में लचीलापन व दृढ़ता का महत्व को सिखाता है. यह एक ऐसा खेल है, जिसमें ताकत, सहनशक्ति और प्रतिभा की ज़रूरत होती है. सांसद ने कहा कि फुटबॉल विश्व के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है और यह काफ़ी रोमांचक भी है. मौके पर सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, ईश्वरी पांडेय, सांसद के निजी सचिव अलख दुबे, भोला पांडेय, छोटू सिन्हा, सुनील पांडेय, नवीन पांडेय, शुभक तिवारी,ददन दुबे,मनोरंजन दुबे, आशीष कुमार, अभिषेक चौरसिया, प्रसनजीत दास गुप्ता, मोहम्मद इदरीश, साहब सिंह, सूरज सिंह, दीपेंद्र सिंह, कौशल कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel