ऊंटारी रोड. ऊंटारी रोड थाना क्षेत्र के लुंम्बा सतबहिनी पंचायत के नौगढ़ गांव में सोमवार की रात्रि में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार सुनील पांडेय के घर चोरी हो गयी. इस दौरान चोरों ने करीब छह लाख रुपये के सोने चांदी का जेवरात एवं 40 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली. भुक्तभोगी सुनील पांडेय ने बताया कि घर के सभी लोग रात्रि में 11 बजे सो गये व कमरे में कूलर चल रहा था. जब मेरी पत्नी एक बजे रात को जागी तो देखा कि घर का दरवाजा खुला पड़ा हुआ है व सामान बिखरा हुआ है .गोदरेज का दरवाजा खुला पड़ा हुआ है साथ ही आंगन में पर्स फेंका हुआ है .उसके बाद चारों तरफ देखने के बाद सामान की तलाशी की गयी तो घर में जेवर एवं पैसे नहीं थे. उसके बाद इसकी लिखित सूचना ऊंटारी रोड थाने को दी गयी है .वहीं पास के भदुमा गांव में भी नारायण तिवारी के यहां चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया, परंतु वह असफल रहे. नारायण तिवारी के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की हरकत कैद हो गयी है .ऊंटारी रोड थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दुबे ने घटनास्थल की मुआयना की और बताया कि सीसी टीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जायेगी और कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

