बारिश में जलजमाव से बढ़ रहा दुर्घटना का खतरा ग्रामीणों ने मंत्री से सड़क निर्माण की लगायी गुहार फोटो 6 डालपीएच 3 पाटन. सदर प्रखंड के सुठा-लोइंगा मुख्य सड़क की स्थिति पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. करीब तीन किलोमीटर लंबी यह सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गयी है. बारिश के दिनों में इन गड्ढों में पानी भर जाने से जलजमाव की स्थिति बन जाती है. इससे वाग़हन चालकों को दुर्घटना का भय सताता रहता है. कीचड़ फैलने के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर उन्हें जूता-चप्पल हाथ में लेकर सड़क पार करनी पड़ती है. सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि वाहन चालकों को गुजरना मुश्किल हो रहा है. कई बार बाइक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें कई लोग घायल भी हो चुके हैं. सड़क दो पंचायतों—सुठा और लोइंगा को जोड़ता है, लेकिन इसकी दुर्दशा से आम जनजीवन प्रभावित है. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक सड़क नहीं बनेगी, परेशानी बनी रहेगी. इसको लेकर लोगों ने राज्य के वित्त सह संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर से सड़क निर्माण कराने की मांग की है. ग्रामीण जल्द ही मंत्री से मिलकर इस समस्या से अवगत करायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

