उंटारी रोड. थाना क्षेत्र के सिड़हा गांव में सोमवार की देर रात्रि बालू माफिया ने बीडीओ श्रवण भगत को कुचलने का प्रयास किया. किसी तरह बीडीओ ने भागकर जान बचायी. जानकारी के अनुसार बीडीओ को सूचना मिली थी कि बालू माफिया द्वारा रात्रि में अवैध तरीके से बालू का उठाव किया जा रहा है. बीडीओ द्वारा अवैध बालू ले जा रहे ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया. बताया जाता है कि माफिया द्वारा बालू अनलोड कर ट्रैक्टर को लेकर भागने लगा. लेकिन बालू माफिया इसका परवाह किये बिना बीडीओं पर ही ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की. बीडीओ किसी तरह से भागकर जान बचाया. बीडीओ जब ट्रैक्टर रोक जा रहा था, तब तेज गति से ट्रैक्टर झोपड़ी में घुस गया. जिससे कई मवेशी घायल हो गये. ग्रामीणों का कहना है कि एनजीटी द्वारा बालू के उठाव पर रोक लगायी गयी है. इसके बाद भी धडल्ले से माफिया बेखौफ होकर बालू का अवैध रूप से उठाव कर रहे है. पुलिस द्वारा कार्रवाई नही किये जाने से बालू माफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ है. बीडीओ द्वारा उंटारी रोड थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. लेकिन बालू माफिया ट्रैक्टर लेकर भाग गये. इस संबंध में बीडीओ श्रवण भगत ने बालू माफियाओं के खिलाफ उंटारी थाना में आवेदन दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. दोषी पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

