पांडू. प्रखंड के ग्राम झरना कला में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना मद से महुगांवा-मुरमा खूर्द में पीसीसी सड़क निर्माण होने के बाद टूटने लगी है. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य में संवेदक पर घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया है. मुख्य पथ के झरना कला मोड़ से झरना कला गांव होते हुए ग्राम चनौखर सिवाना तक एक किलोमीटर से अधिक पीसीसी पथ का निर्माण किया गया है. जिसका शिलान्यास पूर्व विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने 25 फरवरी 2024 को किया था. जिसकी प्राक्कलित राशि लगभग एक करोड़ 43 लाख बतायी जा रही है. निर्माण कार्य पूर्ण होते ही सड़क टूटने लगी है, जिसे लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य मई 2024 से शुरू किया गया था. फरवरी 2025 में सड़क का निर्माण कार्य को पूरा किया गया. यह सड़क गुणवत्ता की पोल खोल रही है. ग्रामीणों ने बताया कि विरोध करने पर संवेदक ने किसी की नहीं सुनी और मनमानी तरीके से सड़क का निर्माण कार्य को पूर्ण करा दिया. जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है, इस संबंध में ग्रामीणों ने पलामू डीसी व क्षेत्र के विधायक से मिल कर शिकायत की. मौके पर दामोदर सिंह, नागेंद्र सिंह, विनय सिंह, बिट्टू कुमार, सत्येंद्र चंद्रवंशी, अनिल सिंह, रविंद्र सिंह, अरुण सिंह, यमुना सिंह, सुदामा सिंह, मुना सिंह, सुबिन सिंह सहित कई ग्रामीणों ने विरोध जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है