पाटन. प्रखंड के हिसरा बरवाडीह के मुखिया जयशंकर प्रसाद ने कारीहार पंचायत के दो आंगनबाड़ी केंद्र वन व टू के बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा सभी बच्चों के लिए स्वेटर उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने कहा कि जिसका लोग लाभ लें. मुखिया श्री प्रसाद ने कहा कि सेविका अपनी जवाबदेही के साथ कार्य करें. मुखिया ने कहा कि स्वेटर मिलने से बच्चों को ठंड से राहत मिलेगी.मौके पर सेविका रीना कुमारी, मंजू देवी, सहायिका इंदु देवी, सुचिता देवी समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

