नीलांबर-पीतांबरपुर में आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ, वित्त मंत्री ने कहा
पांकी विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने कहा कि मनातू में तीन साल से स्थायी बीडीओ़ व तरहसी में सीओ नहीं है. जिसके कारण जनता के काम पर असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे जिले में मात्र तीन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हैं. जिसमें से एक बीइइओ जनवरी में रिटायर कर जायेंगे. जहां-जहां भी प्रभार में अधिकारी हैं. वहा जनता का काम सही से नहीं हो पाता है. सरकार को इसे देखना चाहिए.कई ऐसी सेविका है, जो बंगाल के वर्द्धमान या और कहीं रहती हैं. केंद्र सही ढंग से नहीं चल पाता है. सरकार द्वारा धान खरीदारी शुरू नहीं की गयी है. जिससे किसान औने पौने दाम पर धान बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि पांकी विधानसभा क्षेत्र के गोपाल यादव ऐसे किसान हैं. जिनका पिछले बार का भी पेमेंट नहीं हुआ है. पुल के बह जाने के बाद भी इसकी जांच नहीं हुयी. कहा कि मुख्यमंत्री ने 2021 में जांच का आदेश दिया था. जबकि अभी तक जांच नहीं हुआ है. पैसा पूरा निकाल लिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बालू की काफी किल्लत है. सरकार को लोगों को बालू उपलब्ध कराना चाहिए, ताकि पीएम आवास व अबुआ आवास जैसे योजना पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि रसोइया को मात्र एक हजार दिया जा रहा है. उन्हें पांच हजार मानदेय मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि नल जल योजना बेकार हो गया है. 90 प्रतिशत राशि निकाल ली गयी है. लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. पॉलिटेक्निक कॉलेज बनकर तैयार है, लेकिन उद्घाटन नहीं हुआ है.
जनता से सीधा संवाद करने का साधन है : डीसी
सेवा सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम में मंच पर मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के दो लाभुक, सिंचाई कूप के दो लाभुक को लाभ प्रदान किया गया. झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत दो लाभुकों के बीच हरा राशन कार्ड वितरण किया गया. अबुआ आवास योजना अंतर्गत दो लाभुकों के बीच गृह प्रवेश में उपयोग होने वाले सामग्रियों का वितरण किया गया. पशुपालन विभाग अंतर्गत दो लाभुकों को बकरा योजना से लाभान्वित किया गया. जेएसएलपीएस अंतर्गत मुद्रा लोन के तहत एक एसएचजी मेंबर को 75 हज़ार का चेक वितरण दिया गया. एसएचजी क्रेडिट लिंकेज में रीमा मिलन महिला एसएचजी को पांच लाख का चेक दिया गया. जिला कौशल कार्यालय की ओर से दो लोगों को जॉब ऑफर लेटर दिया गया. समाज कल्याण विभाग द्वारा राज्य विधवा पुनर्विवाह योजना के तहत रितु कुमारी, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सिलवंती कुमारी, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत रानी कुमारी को लाभ दिया गया. तंजिला प्रवीण को सेविका पद पर चयन को लेकर चयन पत्र दिया गया. मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत दो लाभुकों के बीच ट्रैक्टर का भी वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

