13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनहित में संवेदनशीलता से काम कर रही है सरकार

नीलांबर-पीतांबरपुर में आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ, वित्त मंत्री ने कहा

नीलांबर-पीतांबरपुर में आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ, वित्त मंत्री ने कहा

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम सेवा अधिकार सप्ताह का पलामू जिले के नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड में जिला स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि राज्य के वित मंत्री राधा कृष्ण किशोर,विशिष्ट अतिथि पांकी विधायक डा शशि भूषण मेहता,डीसी समीरा एस, एसपी रीष्मा रमेशन सहित अन्य अधिकारियों ने किया. मौके पर वित्त मंत्री श्री किशोर ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड का बकाया पैसा नहीं दे रही है. नल जल योजना के तहत केंद्र सरकार को 6300 सौ करोड़ रुपया देना था. लेकिन नहीं दे रही है. जबकि राज्य सरकार अपने हिस्से का 6300 सौ करोड़ रुपया देने के लिए तैयार है. जिस कारण नल जल योजना का काम नहीं हो रहा है. केंद्र सरकार 13 हजार करोड़ नवंबर तक नहीं दी है. इसके साथ अनुदान के लिए दिए जाने वाले 17 हजार करोड़ भी नहीं दे रही है. यदि केंद्र सरकार झारखंड को पैसा देती है, तभी झारखंड को पूरे देश में नयी ऊंचाइयों पर ले जाया जा सकता है. उनके क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा अनटाइड फंड से 75 लाख का काम का टेंडर जारी किया गया था. जिसमें 48 प्रतिशत लोएस्ट टेंडर डाला गया था. उन्होंने कहा कि इतने कम में टेंडर डालने पर कोई कैसे काम कर सकता है. इसके लिए टेंडर के नियमों में सुधार करने की जरूरत है. पूर्व की सरकार जनता के प्रति उत्तरदायी नहीं थी. जबकि हेमंत सरकार जनहित में संवेदनशीलता से काम कर रही है. हेमंत सोरेन के कारण ही जनता से सीधा सवाद हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सिर्फ औपचारिकता नहीं है. बल्कि इसका निष्पादन भी करना है, ताकि झारखंड में लोगों को इसका लाभ मिल सके. जो लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं. उन्हें वहां से निकालना है. जितने भी आवेदन आ रहे हैं. उनका रजिस्ट्रेशन होगा. सभी आवेदनों को संकलित करें. इसके बाद प्रखंड से जिला मुख्यालय में भेजा जाय. उसका कैसे निष्पादन हो सकता है, ताकि लोगों का झारखंड सरकार पर भरोसा बढ़े. लोगों की योजनाओं का लाभ भी मिल सके. मौके पर डीडीसी जावेद हुसैन, डीएफओ सत्यम कुमार, एसी कुंदन कुमार, एसडीओ सुलोचना मीणा. डीएसओ प्रीति किस्कु,डीएसडब्लू नीता चौहान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

मनातू में तीन साल से स्थायी बीडीओ नहीं है : विधायक

पांकी विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने कहा कि मनातू में तीन साल से स्थायी बीडीओ़ व तरहसी में सीओ नहीं है. जिसके कारण जनता के काम पर असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे जिले में मात्र तीन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हैं. जिसमें से एक बीइइओ जनवरी में रिटायर कर जायेंगे. जहां-जहां भी प्रभार में अधिकारी हैं. वहा जनता का काम सही से नहीं हो पाता है. सरकार को इसे देखना चाहिए.कई ऐसी सेविका है, जो बंगाल के वर्द्धमान या और कहीं रहती हैं. केंद्र सही ढंग से नहीं चल पाता है. सरकार द्वारा धान खरीदारी शुरू नहीं की गयी है. जिससे किसान औने पौने दाम पर धान बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि पांकी विधानसभा क्षेत्र के गोपाल यादव ऐसे किसान हैं. जिनका पिछले बार का भी पेमेंट नहीं हुआ है. पुल के बह जाने के बाद भी इसकी जांच नहीं हुयी. कहा कि मुख्यमंत्री ने 2021 में जांच का आदेश दिया था. जबकि अभी तक जांच नहीं हुआ है. पैसा पूरा निकाल लिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बालू की काफी किल्लत है. सरकार को लोगों को बालू उपलब्ध कराना चाहिए, ताकि पीएम आवास व अबुआ आवास जैसे योजना पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि रसोइया को मात्र एक हजार दिया जा रहा है. उन्हें पांच हजार मानदेय मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि नल जल योजना बेकार हो गया है. 90 प्रतिशत राशि निकाल ली गयी है. लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. पॉलिटेक्निक कॉलेज बनकर तैयार है, लेकिन उद्घाटन नहीं हुआ है.

जनता से सीधा संवाद करने का साधन है : डीसी

सेवा अधिकार सप्ताह के बारे में डीसी समीर एस ने कहा कि यह जनता से सीधा संवाद करने का सबसे बेहतर साधन है. जनता की समस्याओं का त्वरित निष्पादन करना ही प्रमुख है. इसके पहल से विकास का नया अध्याय जुड़ेगा. उन्होंने कहा कि यह एक सप्ताह तक चलने वाला कार्यक्रम है.

कार्यक्रम में दो लाभुकों को मिला ट्रैक्टर

सेवा सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम में मंच पर मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के दो लाभुक, सिंचाई कूप के दो लाभुक को लाभ प्रदान किया गया. झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत दो लाभुकों के बीच हरा राशन कार्ड वितरण किया गया. अबुआ आवास योजना अंतर्गत दो लाभुकों के बीच गृह प्रवेश में उपयोग होने वाले सामग्रियों का वितरण किया गया. पशुपालन विभाग अंतर्गत दो लाभुकों को बकरा योजना से लाभान्वित किया गया. जेएसएलपीएस अंतर्गत मुद्रा लोन के तहत एक एसएचजी मेंबर को 75 हज़ार का चेक वितरण दिया गया. एसएचजी क्रेडिट लिंकेज में रीमा मिलन महिला एसएचजी को पांच लाख का चेक दिया गया. जिला कौशल कार्यालय की ओर से दो लोगों को जॉब ऑफर लेटर दिया गया. समाज कल्याण विभाग द्वारा राज्य विधवा पुनर्विवाह योजना के तहत रितु कुमारी, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सिलवंती कुमारी, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत रानी कुमारी को लाभ दिया गया. तंजिला प्रवीण को सेविका पद पर चयन को लेकर चयन पत्र दिया गया. मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत दो लाभुकों के बीच ट्रैक्टर का भी वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel