चैनपुर. पुनिता कुमारी की मौत के मामले में मृतिका के पिता शंभु महतो ने मामला दर्ज कराया है. इस मामले में मृतिका के पति राकेश कुमार मेहता, देवर पिंटू मेहता व सास कलावती देवी पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतिका पुनिता कुमारी का मायका लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के गुरूवा गांव में था. मृतिका के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री पुनिता को हत्या कर फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गयी. चैनपुर थाना प्रभारी श्री राम शर्मा ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

