10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समिति ने निकाली झांकी, भक्ति जागरण व भंडारा का आयोजन

रामनवमी त्योहार को लेकर राष्ट्रीय सामाजिक सेवा समिति ने छह मुहान के पास कार्यक्रम का आयोजन किया.

फोटो:04डालपीएच 09 मेदिनीनगर. रामनवमी त्योहार को लेकर राष्ट्रीय सामाजिक सेवा समिति ने छह मुहान के पास कार्यक्रम का आयोजन किया. गुरुवार की देर शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम सह सम्मान समारोह व भंडारा शुरू हुआ. अतिथि टीओपी वन के प्रभारी आरएन सरस, स्वामी वशिष्ठ नारायणाचार्य व हम पार्टी के जिलाध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. टीओपी प्रभारी ने प्रभु श्रीराम के आदर्श जीवन से सीख लेने की जरूरत बतायी. कहा कि शांति और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने की आवश्यकता है. स्वामी वशिष्ठ नारायणाचार्य ने कहा कि प्रभु श्रीराम की भक्ति के बिना जीवन बेकार है. प्रभु श्रीराम के संदेशों को आत्मसात करने से ही मानव जीवन का सर्वांगीण विकास होगा. यदि सभी लोग प्रभु श्रीराम के आदर्श को अपनाकर कार्य व्यवहार करेंगे तो निश्चित रूप से राम राज स्थापित होगा. हम पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि यह कार्यक्रम रामनवमी त्योहार का एक हिस्सा है. इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रभु श्रीराम के संदेशों को आमजनों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है. समिति ने अतिथियों, पूजा संघों व प्रबुद्ध लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. वाराणसी के कटप्पा मामा टीम के कलाकारों ने देवी देवताओं की लीला पर आधारित झांकी प्रस्तुत किया. भक्ति जागरण के दौरान गायक उमाशंकर मिश्रा व सहयोगियों ने कई भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया. समिति द्वारा आयोजित भंडारा में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर समिति के जितेंद्र, संजय बर्मन, भरत कुमार द्विवेदी, अमरकांत गुप्ता सहित कई सदस्य सक्रिय थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel